score Card

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर BCCI का पहला बयान आया सामने, सचिन तेंदुलकर ने भी की प्रार्थना

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का पहला बयान सामने आया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि, ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋफभ पंत का आज सुबह दिल्ली से रुड़की लौटते हुए भीषण एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि तस्वीरें देखकर आपकी रूह कांप उठेगी। दरअसल पंत आज सुबह दिल्ली से रुड़की अपने घर लौट रहे थे वे अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे इसलिए उन्होंने मां को नही बताया था कि वे घर आ रहे है। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का पहला बयान सामने आया है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि, ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है। उनके सिर, दाहिनी कलाई और पैर के अंगूठे में गंभीर चोट आई है और डॉक्टरों ने उनकी प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कही है। हम लगातार ऋषभ के परिवालों से संपर्क बनाए हुए है।"

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ पंत के जल्द स्वास्थ होने की कामना की है। सचिन ने ट्वीट करके लिखा कि," हम ऋषभ पंत के जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना करते है।"

 

गुरुकुल नारसन में ऋषभ की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार की हालत देखकर पता लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भयानक हुआ है। डिवाइडर से टकराने के बाद ऋषभ पंत की कार धू-धू कर जलने लगी और पंत जैसे-तैसे जलती कार के शीशे तोड़कर बाहर निकले।

ये खबर भी पढ़ें.............

जलती कार के शीशे तोड़कर यूं कार से बाहर निकलें ऋषभ पंत, डरा देंगी एक्सीडेंट की तस्वीरें

calender
30 December 2022, 01:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag