ड्वेन ब्रावो ने IPL से लिया संन्यास, अब बनेंगे CSK के कोच

मिनी ऑक्सन से पहले वेस्टइंडीज के क्रिकेटर और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। साल 2011 से आईपीएल में ब्रावो चेन्नई के लिए खेलते आ रहे है। बता दे, इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रावो पहले ही संन्यास ले चुकें है

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

आईपीएल (IPL) सीजन-16 की तैयारिया अब शुरू हो चुकी है इसको लेकर अब मिनी ऑक्सन होने वाला है लेकिन उससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के इस बेहतरीन खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया है। बता दे, मिनी ऑक्सन से पहले वेस्टइंडीज के क्रिकेटर और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

साल 2011 से आईपीएल में ब्रावो चेन्नई के लिए खेलते आ रहे है। बता दे, इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रावो पहले ही संन्यास ले चुकें है जिसके बाद अब उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है। जिसके बाद अब ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स से बतौर कोच के रूप में जुड़ने वाले है। बात अगर ड्वेन ब्रावो के आईपीएल करियर की करे तो ब्रावो ने आईपीएल में कुल 161 मैच खेले है।

जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 183 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 1560 रन बनाए है। गेंदबाजी करते हुए उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। ब्रावो के संन्यास की जानकारी चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करके दी।

 

अब चेन्नई ने उनको बतौर गेंदबाजी कोच टीम के साथ जोड़ा है अब ब्रावो आईपीएल सीजन16 में गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। चेन्नई के लिए ब्रावो ने कई अहम पारियां खेलकर टीम को मैच जीताये है।

ब्रावो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सबसे चहिते खिलाड़ी थे जब-जब टीम मुश्किल में रही है तब-तब ब्रावो ने टीम को मुश्किलों से निकाला हो। आईपीएल में ब्रावो चेन्नई, मुंबई और गुजरात के लिए खेल चुके है। पिछले सीजन में चेन्नई ने उनको 4.40 करोड़ रुपये की रकम खर्च करके टीम में शआमिल किया था। पिछले सीजन में ब्रावो ने चेन्नई के लिए 10 मैचों में 16 विकेट चटकाये थे।

ये खबर भी पढ़ें...............

कॉमेंट्री करते हुए अचानक रिकी पोंटिंग की तबीयत खराब, अस्पताल में कराया गया भर्ती

calender
02 December 2022, 04:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो