कॉमेंट्री करते हुए अचानक रिकी पोंटिंग की तबीयत खराब, अस्पताल में कराया गया भर्ती

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग कमेंट्री कर रहे थे तो उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद कमेंट्री छोड़कर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। पर्थ के अस्पताल में अब उनका इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग कमेंट्री कर रहे थे तो उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद कमेंट्री छोड़कर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। पर्थ के अस्पताल में अब उनका इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पर्थ में चल रहे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच में पोंटिंग कमेंट्री कर रहे थे इस दौरान उन्होंने खुद अस्वस्थ समझा जिसके बाद उनको पर्थ के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। लेकिन अब वे मैच के तीसरे सेशन में कमेंट्री नहीं करेंगे। पोंटिंग की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी कमेंट्री को लेकर फॉक्स स्पोर्ट्स के हवाले से कहा गया कि, "रिकी पोंटिंग अस्वस्थ हैं और आज के शेष कवरेज के लिए कमेंट्री नहीं करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोंटिंग की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने खुद ही अपने सहयोगियों को अस्वस्थ महसूस करने के बारे में बताया था और कुछ लक्षणों से चिंतित होने के बाद उन्होंने जांच करवाने का फैसला लिया।"

फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है और सेहत की पल-पल की अपडेट पर नजर रखी जा रही है। हालांकि इस बारे में अभी कुछ नही कहा जा सकता कि मैच के चौथे पोंटिंग कमेंट्री के लिए मौजूद हो पाएंगे या नही। इस पर संशय बना हुआ है अचानक पोंटिंग की तबीयर बिगड़ने की खबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में थोड़ी हलचल मच गई है।

बता दे, इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने अपने सबसे दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न को खो दिया था ऐसे में पोंटिंग की तबीयत खराब होने से सब सहम गये थे। आपको बता दे, पोंटिंग को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कोचिंग करते देखा जाता है। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक है।

ये खबर भी पढ़ें..............

IND vs BAN: बांग्लादेश में 30 रन बनाते ही विराट के दर्ज होगी खास उपलब्धि

calender
02 December 2022, 03:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो