IND vs BAN: बांग्लादेश में 30 रन बनाते ही विराट के नाम दर्ज होगी खास उपलब्धि

विराट कोहली पर सबकी निगाहें होने वाली है क्योंकि इस सीरीज विराट के नाम एक बेहद खास उपलब्धि होने वाली। विराट बांग्लादेश में 30 रन बनाते ही किसी एक देश में वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Vishal Rana
Vishal Rana

IND vs BAN: भारतीय टीम अब बांग्लादेश का दौरा करेगी यहां भारत को 3 वनडे और टेस्ट मैच खेलने है। पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हो रही है।

बता दे, इन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम से आराम दिया गया था। वहीं अब ये तीनों खिलाड़ी एक्शन में होंगे। इसके अलावा विराट कोहली पर सबकी निगाहें होने वाली है क्योंकि इस सीरीज विराट के नाम एक बेहद खास उपलब्धि होने वाली। विराट बांग्लादेश में 30 रन बनाते ही किसी एक देश में वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

विराट का बांग्लादेश में बल्ला जमकर बोलता है उन्होंने बांग्लादेश की धरती पर 15 वनडे पारियों में 970 रन बनाए है इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी लगाए है। वे अब 1000 रन पूरे करने से महज 30 रन पीछे है। अगर विराट कोहली पहले वनडे के दौरान ही 30 रन बना लेते है तो वे किसी एक देश के खिलाफ उसी के घर में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे।

हालांकि अभी तक यह कारनामा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन कर चुके है। रोहित ने इंग्लैंड की धरती पर उसके खिलाफ 18 पारियों में 1000 रन पूरे किये थे इसके अलावा शिखर धवन ने भी इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर 19 पारियों में 1000 रन पूरे किये थे। वहीं विराट के पास 16 पारियों में ऐसा कारनामा करने का खास मौका है। विराट इकलौते बल्लेबाज है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ उसकी धरती पर 5 शतक लगाए है।

और पढ़ें.............

IND vs BAN: 4 दिसंबर को पहला वनडे, यहां देखे बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल

calender
02 December 2022, 01:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो