score Card

IND vs BAN: 4 दिसंबर को पहला वनडे, यहां देखे बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल

न्यूजीलैंड दौरे के बाद अब भारतीय बांग्लाजेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। 4 दिसंबर को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

IND vs BAN: न्यूजीलैंड दौरे के बाद अब भारतीय बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। जहां न्यूजीलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था वहीं बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो रही है। इस दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को टीम से बाहर रखा गया है।

बता दे, इस दौरे की शुरुआत भारतीय टीम वनडे सीरीज से करेगी। जिसका पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा। जबकि दूसरा वनडे 7 दिसंबर और तीसरा वनडे 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 14-18 दिसंबर तक और दूसरी टेस्ट 22-26 दिसंबर तक खेला जाएगा।

भारत बनाम बांग्लादेश पहला वनडे 4 दिसंबर
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा वनडे 7 दिसंबर
भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे 10 दिसंबर

बांग्लादेश में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

अभी तक भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ उसी के घर में 4 वनडे सीरीज खेली है जिसमे से तीन में भारत और एक बांग्लादेश ने बाजी मारी है। आखिरी बार साल 2015 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था इस सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब साल 2022 में ये दोनों टीमें वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है। ऐसे में अब भारतीय टीम पिछली सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

विराट तोड़ेंगे रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

बांग्लादेश पर विराट कोहली की वापसी हो रही है टी20 विश्व कप के बाद उनको आराम दिया गया था। टी20 विश्व कप 2022 विराट के लिए काफी शानदार रहा है। इस दौरान विराट कमाल की फॉर्म में थे। ऐसे में अगर विराट अपनी शानदार फॉर्म को बांग्लादेश में भी जारी रखते है तो वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंक का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। फिलहाल विराट कोहली 71 इंटरनेशनल शतक के साथ रिकी पोंटिंग की बराबरी पर है। इस सीरीज में अगर विराट के बल्ले से एक शतक निकल जाता है तो वे पोंटिंग को पछाड़ देंगे।

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है...................

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

और पढ़ें.............

ICC Rankings: ताजा रैंकिंग में अय्यर और गिल को हुआ फायदा, न्यूजीलैंड में किया अच्छा प्रदर्शन

calender
01 December 2022, 01:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag