रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही इंग्लैंड, 2000 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली बनी पहली टीम

इन दिनों इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रही है। वहीं सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को मुल्तान में खेला गया। इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है। बता दे, इंग्लैड अब 2000 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

इन दिनों इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रही है। वहीं सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को मुल्तान में खेला गया। इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है। बता दे, इंग्लैड अब 2000 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है।

इंग्लैंड टीम ने अभी तक 1057 टेस्ट, 773 वनडे और 170 टी20 मुकाबले खेले है। इंग्लैंड के बाद इस सूची में ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 1995 इंटरनेशनल मैच खेले है। इसके अलावा बात अगर भारतीय टीम की करें तो भारत ने अभी तक 1775 इंटरनेशनल मैच खेले है। चौथे नंबर पाकिस्तान का नाम आता है। पाकिस्तान ने अभी तक 1608 इंटरनेशनल मैच खेले है।

पांचवे नंबर पर नाम आता है वेस्टइंडीज का। जिसने अभी तक 1595 इंटरनेशनल मैच खेले है। बात अगर मैच की करे तो पहले मैच की तरह इस मैच में भी इंग्लैंड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली लेकिन वे अपने इस खेल को आखिरी तक जारी नही रख पाए और पहले दिन इंग्लैंड की टीम 51.4 ओवर में 281 रनों पर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डकट ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पोप ने 60 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अबरार अहमद ने अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन करते 7 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जाहिद महमूद ने 3 विकेट हासिल किये।

ये खबर भी पढ़ें..............

FIFA WC 2022: क्वार्टर फाइनल की मुकाबलें आज से शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल

calender
09 December 2022, 08:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो