FIFA WC 2022 में आज नॉकआउट मुकाबलों में क्रोएशिया बनाम जापान और ब्राजील बनाम दक्षिण कोरिया की भिड़ंत देखने को मिलेगी। पहला मैच रात 8:30 बजे क्रोएशिया और जापान के बीच खेला जाएगा। बता दे, क्रोएशिया पिछले विश्व कप की उपविजेता टीम है और इस बार खिताब की प्रबल दांवेदार भी मानी जा रही है लेकिन जापान की टीम को वह हल्के में नही लेना चाहेगी।
जापान ने इस फीफा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके सबको चौंकाया है अपने पहले ही मैच में जापान ने लियोनल मैसी की अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को हराया था। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं नॉकआउट में दूसरा मुकाबला रात 12:30 बजे ब्राजील और दक्षिण कोरिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच भी काफी रोमांचक होने वाला है।
ब्राजील जैसी मजबूत टीम भी इस बार प्रबल दांवेदार मानी जा रही है लेकिन ब्राजील कतई दक्षिण कोरिया को हल्के में नहीं लेना चाहेगा। क्योंकि यहां से किसी भी गलती की कोई गुंजाइश नही है जो टीम आज हार जायेगी उसका फीफा विश्व कप में सफर खत्म हो जायेगा। जो टीम आज जीतेगी वो क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
वहीं नॉकआउट में जिन टीमों के बीच मैच ड्रॉ रहेगा तो उसके बाद दोनों टीमों को 30 मिनट का एक्सट्रा टाइम दिया जायेगा। ऐसे में अगर एक्सट्रा टाइम में भी कोी टीम गोल नही कर पाती है और मैच ड्रॉ होता है तो उसके बाद पेनल्टी शूटआउट से मैच का नतीजा निकाला जायेगा। यानी आज दो टीमों का फीफा विश्व कप 2022 में सफर खत्म हो जायेगा।
फीफा विश्व कप 2022 में आज के मैच..........
क्रोएशिय बनाम जापान रात 8:30 बजे
ब्राजील बनाम दक्षिण कोरिया रात 12:30 बजे
ये खबर भी पढ़ें............
IND vs BAN: क्या टीम में ऋषभ पंत के दिन हो गये पूरे? जानिए बाहर होने की वजह First Updated : Monday, 05 December 2022