FIFA World Cup 2022: पुर्तगाल टीम के कप्तान और दुनिया के बेस्ट फुटबॉलरों में से एक क्रिस्टियानों रोनाल्डो आज एक्शन में होंगे। आज सभी की निगाहे रोनाल्डो पर होने वाली है क्योंकि अगर आज के मैच में रोनाल्डो एक गोल कर देते है तो वे पांच अलग-अलग विश्व कपों में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन जायेंगे। बता दे, आज फीफा विश्व कप 2022 में चार मैच होने वाले है।
वहीं ग्रुप-जी की टीमें आज अपने फीफा विश्व कप 2022 के अभियान की शुरुआत करेगी। जहां एक तरफ पुर्तगाल और घाना के मैच में रोनाल्डों एक्शन में होंगे तो वहीं दूसरी तरफ ब्राजील और सर्बिया के मैच में नेमार पर सभी की निगाहें होगी।
बता दे, पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील की टीम को इस बार विश्व कप का प्रबल दांवेदार माना जा रहा है और सर्बिया के खिलाफ भी ब्राजील का रिकॉर्ड काफी शानदार है। अभी तक विश्व कप इतिहास में ये दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई है और दोनों ही मैचों में ब्राजील ने बाजी मारी है। ऐसे में आज एक बार फिर से सर्बिया पर ब्राजील का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
लेकिन ब्राजील इस मैच को बिल्कुल भी हल्के में नही लेना चाहेगी। क्योंकि अभी तक इस विश्व कप में दो बड़ी टीमें उलटफेर का शिकार हो चुकी है। जहां एक मैच में साऊदी अरब के हाथों हारकर मैसी की अर्जेंटीना उलटफेर का शिकार हुई तो वहीं बुधवार को जापान के हाथों हारकर जर्मनी उलटफेर का शिकार हुई है।
फीफा विश्व कप में आज के मैच...................
स्विट्जरलैंड बनाम कैमरून (दोपहर 3:30 बजे)
उरुग्वे बनाम दक्षिण कोरिया (शाम 6:30 बजे)
पुर्तगाल बनाम घाना (रात 9:30 बजे)
ब्राजील बनाम सर्बिया (रात 12:30 बजे)
और पढ़ें...............
IND vs NZ: भारतीय टीम के पास वनडे में पहले स्थान पर पहुंचने का खास मौका First Updated : Thursday, 24 November 2022