क्या भुवनेश्वर कुमार के ऊपर से उठ गया BCCI का भरोसा?

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर दिया गया है सूत्रों के मुताबिक जब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन हो रहा था तो चयन कमेटी ने भुवनेश्वर कुमार के नाम पर चर्चा तक नहीं की है। जिसके बाद लग रहा है कि अब बीसीसीआई का भरोसा भुवी के ऊपर से उठ गया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

भारत अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 की घरेलू सीरीज खेलेगा। पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। 3 जनवरी को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है।

बता दे, दोनों ही सीरीजों से भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर दिया गया है सूत्रों के मुताबिक जब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन हो रहा था तो चयन कमेटी ने भुवनेश्वर कुमार के नाम पर चर्चा तक नहीं की है। जिसके बाद लग रहा है कि अब बीसीसीआई का भरोसा भुवी के ऊपर से उठ गया है।

साल 2022 भुवनेश्वर के लिए काफी खराब रहा है और उनको वनडे में ज्यादा मौका भी नहीं मिला है इसी साल आखिरी वनडे सीरीज भुवी ने जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी तबसे वे वनडे टीम से बाहर चल रहे थे बीच में उनको इंजरी हुई थी जिसके बाद उन्होंने टीम में वापसी की लेकिन उनको वनडे की बजाय टी20 टीम में मौका मिला।

एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप 2022 में भुवी का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था विश्व कप में भुवी के नाम महज 4 ही विकेट थे और वे काफी रन भी लुटा रहे थे जिसके बाद उनको टीम से बाहर करने की बाते भी उठने लगी थी। जिसके बाद अब बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें............

कप्तानी के तौर पर जडेजा की पहली पसंद बने श्रेयस अय्यर

calender
28 December 2022, 03:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो