भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच बना यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अब अपना नया बैटिंग कोच मिल गया है बता दे, मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ऋिषिकेश कनिटकर को बनाया है। जिसके बाद अब महिला टीम के पहले बैटिंग कोच रमेश पोवार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करेंगे।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अब अपना नया बैटिंग कोच मिल गया है बता दे, मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ऋिषिकेश कनिटकर को बनाया है। जिसके बाद अब महिला टीम के पहले बैटिंग कोच रमेश पोवार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करेंगे।

बता दे, 9 दिसंबर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। उससे पहले ही बीसीसीआई ने यह बड़ा फैसला लिया है अब सीरीज में ऋिषिकेश कनिटकर महिला टीम के साथ जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने ऋिषिकेश कनिटकर के महिला टीम के नए बैटिंग कोच बनाने की जानकारी ट्वीट करके दी।

 

जिसके बाद ऋिषिकेश कनिटकर ने बीसीसीआई का धन्यवाद करते हुए कहा कि, "सीनियर महिला क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया जाना सम्मान की बात है। मुझे इस टीम में जबरदस्त संभावनाएं दिख रही हैं और हमारे पास युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। मेरा मानना है कि यह टीम आगे की चुनौती के लिए तैयार है। हमारे सामने कुछ बड़ी प्रतियोगिताएं आ रही हैं और ये टीम के लिए और बल्लेबाजी कोच के रूप में मेरे लिए रोमांचक होने वाला है।"

बता दे, बाएं हाथ के ऋिषिकेश कनिटकर ने 146 फर्स्ट क्लास मैच खेले है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 34 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कनिटकर का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है उन्होंने 33 शतक के साथ 10400 रन बनाए हैं। अब वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच के पद पर अपनी नई शुरुआत करेंगे और पूरी कोशिश करेंगे की भारतीय महिला टीम और शानदार खेल दिखाए।

ये खबर भी पढ़ें................

IND vs BAN: दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, इस खिलाड़ी के खेलने पर बना संशय

calender
06 December 2022, 05:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो