रविवार को टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट हराकर दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। इसके बाद आज यानी 14 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस टी20 विश्व कप की 'टीम ऑफ टूर्नामेंट' का ऐलान कर दिया हैं। जिसमें 12वें नंबर के खिलाड़ी के साथ कुल तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बता दे, आईसीसी ने अपनी इस टीम का कप्तान जोस बटलर को बनाया है जिन्होंने अपनी कप्तानी में इस बार इस खिताब को इंग्लैंड के नाम कराया है।
इसके अलावा सलामी जोड़ी के लिए इंग्लैंड की सलामी जोड़ी हेल्स और बटलर को ही चुना गया है। इसके बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को जगह दी गई है। विराट के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई। सूर्य के बाद न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया गया है न्यूजीलैंड की तरफ से इस टूर्नामेंट में फिलिप्स ने शानदार बल्लेबाजी की थी और एक शक भी लगाया था।
इसके बाद नाम आता है जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा का जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सबका दिल जीता है। सिकंदर के बाद नाम आता है पाकिस्तान के शादाब खान ने जिन्होंने इस विश्व कप में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करके दिखाया गया है। गेंदबाजी के लिए साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्त्जे और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सेम कुरन को शामिल किया है सैम को इस विश्व में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
रविवार को फाइनल मैच में भी सैम ने 3 विकेट हासिल किए थे। इनके अलावा इंग्लैंड के मार्क वुड और पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी जगह मिली है। वहीं आखिर 12वें खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया गया है।
आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम ऑफ टूर्नामेंट इस प्रकार है..............
जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, शादाब खान, सैम कुरन, एनरिक नोर्त्जे, मार्क वुड, शाहीन अफरीदी और हार्दिक पांड्या।
और पढ़ें............
T20 WC 2022: फाइनल में भिड़े में पाक-इंग्लैंड, आपस में भिड़े भारतीय छात्र First Updated : Monday, 14 November 2022