शानदार प्रदर्शन के लिए Virat Kohli को ICC ने दिया बड़ा सम्मान

आईसीसी ने विराट को पहली बार प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। जो विराट के लिए एक बड़ा सम्मान है। वैसे भी विराट इस अवॉर्ड के काबिल हैं पिछले महिने में जो उन्होंने क्रिकेट खेला, जो उन्होंने शानदार पारियां खेली वो सब काबिले तारिफ हैं।

Vishal Rana
Vishal Rana

T20 World Cup 2022: दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला एशिया कप 2022 के बाद से लगातार आग उगल रहा हैं। एशिया कप 2022 से पहले कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहें थे लेकिन उसके बाद कोहली ने फॉर्म में आकर जो तहलका मचाया उसकी गूंज अब टी20 विश्व कप 2022 में भी देखने को मिल रही हैं। टी20 विश्व कप 2022 में विराट का बल्ला काफी चल रहा है और वे इस मेगा टूर्नामेंट में अभी तक तीन हाफ सेंचुरी भी लगा चुकें हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ तो विराट ने अपनी नाबाद 82 रनों की शानदार पारी से हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लिया था। इस मैच को विराट ने अकेले दम पर पाकिस्तान की मुट्ठी से निकाल लिया था। अब इसको लेकर आईसीसी विराट कोहली को एक बड़ा सम्मान देने जा रही हैं। बता दे, आईसीसी (ICC) ने विराट को पहली बार प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। जो विराट के लिए एक बड़ा सम्मान है। वैसे भी विराट इस अवॉर्ड के काबिल हैं पिछले महिने में जो उन्होंने क्रिकेट खेला, जो उन्होंने शानदार पारियां खेली वो सब काबिले तारिफ हैं।

 

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक भी लगाया था और इसके साथ ही उन्होंने अपने फॉर्म में वापिस आने का भी ऐलान कर दिया था। तब से अब तक विराट के बल्ले से काफी रन निकल रहें हैं। विराट एक के बाद एक शानदार पारी खेल रहें हैं। टी20 विश्व कप में विराट अभी तक 5 मैचों में 3 हाफ सेंचुरी के साथ 246 रन बना चुकें हैं।

जो इस टी20 विश्व कप में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन है। इसके अलावा विराट कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। फिलहाल विराट टी20 विश्व कप में धमाल मचा रहें हैं और टीम इंडिया चाहेगी कि वे सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करें।

और पढ़ें..............

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर!

calender
07 November 2022, 04:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो