ICC T20 Rankings: बल्लेबाजों में सूर्यकुमार टॉप पर कायम, विराट को मिला 11वां स्थान

आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में बादशाहत कायम है। सूर्यकुमार आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में फिलहाल भी पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं, टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली इस लिस्ट में 11वें स्थान पर बरकार है।

Vishal Rana
Vishal Rana

ICC T20 Rankings: हाल ही में खत्म हुए टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सू्र्यकुमार यादव ने अपने शानदार बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है। इस विश्व कप में सूर्यकुमार भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी रहें। सूर्यकुमार ने टी20 विश्व कप में 5 मैचों में 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए थे। जिसमे उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई।

इसी के चलते उनकी आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में बादशाहत कायम है। सूर्यकुमार आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में फिलहाल भी पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं, टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली इस लिस्ट में 11वें स्थान पर बरकार है। विराट ने टी20 विश्व कप में 4 हाफ सेंचुरी के साथ 296 रन बनाए थे और वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहें।

वहीं, पाकिस्तान के रिजवान दूसरे स्थान पर बरकरार है इसके अलावा पाक टीम के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं न्यूजीलैंड के डॉवेन कॉन्वे चौथे स्थान पर कायम है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के एडेन मारक्रम पांचवे स्थान पर बरकरार है। इसके अलावा बात अगर गेंदबाजों की करें तो श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा पहले स्थान पर मौजूद है।

टी20 विश्व कप में हरंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। इसके अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, बात अगर ऑलराउंडर की करें तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पहले स्थान और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर बरकरार है।

और पढ़ें..............

IND vs NZ: कप्तान बनते ही पांड्या के बदले तेवर, टीम इंडिया की बदलेंगे तस्वीर

calender
16 November 2022, 05:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो