IND vs BAN 1st Test: पहले बहस फिर विकेट, देखिए सिराज के 14वें ओवर के मजेदार सीन
पहली पारी में भारत की तरफ से सिराज और कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की। सिराज ने पहली ही गेंद पर बांग्लादेश को नुजमल के रूप में बड़ा झटका दिया। वहीं जब सिराज पारी का 14वां डाल रहे थे तो इस ओवर की पहली गेंद पर बांग्लादेश के लिटन दास उनके सामने थे और उन्होंने गेंद को पुश करके गली की तरफ मोड़ा।
IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है इस मैच का आज दूसरा दिन है और भारतीय टीम ने दूसरे ही दिन मैच पर शिकंजा कस लिया है। पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 404 रन बनाए। जिसके बाद गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की कमर तोड़ दी और बांग्लादेश ने 102 रनों के अंदर ही अपने 8 विकेट खो दिये।
पहली पारी में भारत की तरफ से सिराज और कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की। सिराज ने पहली ही गेंद पर बांग्लादेश को नुजमल के रूप में बड़ा झटका दिया। वहीं जब सिराज पारी का 14वां डाल रहे थे तो इस ओवर की पहली गेंद पर बांग्लादेश के लिटन दास उनके सामने थे और उन्होंने गेंद को पुश करके गली की तरफ मोड़ा।
Siraj vs Litton das #Siraj pic.twitter.com/kjmP90Jz3j
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 15, 2022
इस पर सिराज कुछ बोलते हुए नजर आए और लिटन अपना कान करके सिराज की तरफ आते रहे दोनों के बीच थोड़ी बहस हुई और अंपायर ने फिर दोनों को शांत कराया। इसके बाद अगली ही गेंद पर सिराज ने लिटन के विकेट उखाड़ दिये।
After some words Some words between Siraj & Liton
— CricREPLY🇮🇳 (@CricReply) December 15, 2022
SIRAJ ANSWER HIM WITH HIS WICKET 🤐🔥#siraj #BANvIND #ViratKohli𓃵 #umesh pic.twitter.com/6WzZ9j1Enw
लिटन को आउट करने के साथ सिराज ने पहले तो होंठो पर उंगली रखकर जश्न मनाया उसके बाद विराट और सिराज ने सेम लिटन वाला पोज करके मजे लिये। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इस वीडियो को देखकर काफी मजे ले रहे है।
ये खबर भी पढ़ें................