IND vs BAN: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं और बांग्लादेश के सामने जित के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इस मैच में विराट के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। विराट कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।
इस मैच में 16 रन बनाते ही विराट के नाम यह उपलब्धि दर्ज हो गई। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने के नाम था। अब विराट के नाम टी20 विश्व कप में 1065 रन हो गए है। वहीं, जयवर्धने 1016 रन के साथ दूसरे नंबर है।
विराट ने अब तक टी20 विश्व के इतिहास में 12 अर्द्धशतक लगाए है। इस विश्व कप में विराट का यह तीसरी अर्द्धशतक भी हैं। इस विश्व कप में विराट बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहें हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। इसके विराट ने नीदरलैंड के खिलाफ भी 64 रनों की पारी खेली थी।
और पढ़ें............
IND vs BAN Live: भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा 185 रन का लक्ष्य First Updated : Wednesday, 02 November 2022