IND vs NZ: तीसरा वनडे जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम क्राइस्टचर्च पहुंच चुकी है। बता दे, भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था और दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम क्राइस्टचर्च पहुंच चुकी है। बता दे, भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था और दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम अभी भी सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है अगर टीम इंडिया इस मैच को हार गई तो वह सीरीज को भी 2-0 से हार जायेगी जो कप्तान शिखर धवन बिल्कुल नही चाहेंगे। टीम इंडिया के खिलाड़ी युवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव की पत्नी ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये बताया की भारतीय टीम अब तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए क्राइस्टचर्च पहुंच गई है। बता दे, भारत का न्यूजीलैंड दौरा लगभग बारिश की भेंट चढ़ा लेकिन टी20 सीरीज में भारत को बारिश का फायदा भी हुआ और भारत ने टी20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया।

मगर अब वनडे में बारिश भारतीय टीम का काम बिगाड़ी हुई नजर आ रही है। वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत के पास जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने का मौका था लेकिन मैच शुरू होने के बाद ही बारिश ने खेल बिगाड़ा और मैच को रद्द करना पड़ा। इस मैच के रद्द होने के बाद ही भारतीय टीम का वनडे सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया लेकिन अब भारतीय टीम के पास सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का मौका है।

लेकिन अगर तीसरे मैच में भी बारिश अपना दखल डालती है तो भारत की मुश्किलें बढ़ सकती है और टीम इंडिया इस सीरीज को हार सकती है। इसलिए भारतीय टीम चाहेगी कि तीसरा और आखिरी मैच बारिश की भेंट ना चढ़े ताकि टीम इंडिया मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करे।

calender
28 November 2022, 08:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो