IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत के सामने 279 रन का लक्ष्य रखा और भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी ओवरों में एक बार फिर डेविड मिलर ने अच्छी बल्लेबाजी की और 35 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट मिला।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने 89 बॉल में 79 रन की पारी खेली। वहीं, रीजा हेन्ड्रिक्स ने 76 बॉल में 74 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटके। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रन बनाए। ईशान किशन ने 84 बॉल में 93 रन की पारी खेली। संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के फोर्तूइन, पार्नेल और रबाडा ने 1-1 विकेट लिया।
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन दूसरे मुकाबले में भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 20 बॉल में सिर्फ 13 रन बनाए। गब्बर को वेन पर्नेल ने बोल्ड किया। पहले वनडे में भी उनका विकेट पर्नेल ने ही लिया था। उस मैच में भी शिखर बोल्ड ही हुए थे। धवन के बाद शुभमन गिल भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 26 बॉल में 28 रन बनाए। उनका विकेट कगिसो रबाडा ने लिया। बता दे की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।
और ये भी पढ़ें-
IND vs SA: अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 279 रन का लक्ष्य
बेटी के निधन के बाद डेविड मिलर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो First Updated : Sunday, 09 October 2022