IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को टीम इंडिया ऐलान कर दिया है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज चल रही है जिसका दूसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है। बताते चले, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 से 11 अक्टूबर तक खेली जाएगी।
वहीं इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है। वहीं दूसरी तरफ उपकप्तान की जिम्मदारी श्रेयस अय्यर के हाथों में दी गई है। बताते चले, शिखर को टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला था लेकिन अब वनडे सीरीज के लिए उनको बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर, दूसरा 9 अक्टूबर और तीसरा मैच 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित, विराट, पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ियों को टी20 सीरीज को देखते हुए आराम दिया गया है। क्योंकि अब टी20 विश्व कप 2022 में ज्यादा समय नही बचा है। ऐसे में टीम अपने बड़े खिलाड़ियों को लेकर कोई जोखिम नही लेना चाहती है।
वनडे में भारत की टीम इस प्रकार हो सकती है........
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।
और पढ़ें..............
गुजरात नवरात्र उत्सव के दौरान खिलाड़ियों ने जमकर किया गरबा First Updated : Sunday, 02 October 2022