IND vs SA: कहीं बारिश की भेंट न चढ़ जाए तीसरा वनडे मैच!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। वहीं सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। वहीं सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से दोनों टीमों को एक चिंता सता रही है कि कही तीसरा मैच बारिश की भेंट न चढ़ जाए। बताते चले बीते दो दिन से दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है। जिससे जगह-जगह पर जलभराव भी हो रहा है।

यह 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को अगर इस सीरीज को जीतना है तो उसको तीसरा मैच हर हाल में जीतना होगा नही तो उसका साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें यही चाहेगी कि कल दिल्ली का मौसम साफ रहे और मैच पूरा खेला जाएगा जिससे सीरीज का अंतिम निर्णय आ सके है। अगर 11 अक्टूबर को भी दिल्ली में बारिश रुकने का नाम नही लेती है तो यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर ड्रॉ हो जायेगी।

बताया जा रहा है कि दिल्ली का पिच को पिछले 72 घंटों से ढका हुआ है ऐसे में अगर 11 अक्टूबर को बारिश रुक जाती है और मैच होता है तो तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ फैंस में प्रार्थना कर रहे है कि दिल्ली में मंगलवार को बारिश रुक जाए और दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मैच पूरा खेला जाए। बता दे, दूसरे मैच में भारती टीम ने साउथ अफ्रीका पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। जिसके बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी है। पिछले मैच में टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली थी।

और पढ़ें..........

वार्मअप मैच से पहले कोहली का शानदार वीडियो वायरल

calender
10 October 2022, 08:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो