IND vs SL: मौका मिलते ही डेब्यू मैच में छाए नोएडा के शिवम मावी

मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 2 रन से जीतकर सरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में नोएडा के शिवम मावी ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में आते ही शिवम मावी छा गए। इस मैच में शिवम मावी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

IND vs SL: मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 2 रन से जीतकर सरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में नोएडा के शिवम मावी ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में आते ही शिवम मावी छा गए। इस मैच में शिवम मावी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।

उनको भारत के लिए डेब्यू करने में काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है शिवम आईपीएल में और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके है और आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे ऐसे में हार्दिक को उनपर काफी विश्वास भी था और मैच में वे कप्तान और कोच दोनों के विश्वास पर खरे भी उतरे। इस मैच में शिवम मावी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और भारत की जीत के हीरो बने। उनके इस प्रदर्शन की क्रिकेट जगत में हर तरफ तारीफ की जा रही है।

वहीं मैच के बाद बोलते हुए शिवम मावी ने कहा कि, "मैं 6 साल से इंतजार कर रहा था। चोट के कारण मुझे लग रहा था कि मैं दूर रह जाऊंगा। हार्दिक भाई से डेब्यू कैप मिलना किसी सपने के साकार होने से कम नहीं है हार्दिक भाई ने मुझे लगातार पॉजिटिव रखा और मुझसे लगातार बात करते रहे। मेरा पहला विकेट ही सबसे मनपसंद रहा, क्योंकि उसे मैंने बोल्ड किया था।"

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में 4 विकेट लेकर शिवम ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। शिवम डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए है। बता दे, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए और जवाब में श्रीलंका की टीम 160 ही बना सकी। अब भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है सीरीज का अगला मैच 5 जनवरी को खेला जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...........

IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दो रन से हराया, डेब्यू मैच में शिवम मावी ने झटके 4 विकेट

calender
04 January 2023, 12:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो