IND vs SL: टीम इंडिया कल खेलेगी साल का पहला मैच, श्रीलंका के खिलाफ होगी सीरीज की शुरुआत
कल यानी 3 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों सीरीज का आगाज होगा। साल 2023 का यह टीम इंडिया का पहला मैच होगा। पहला टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। नए साल की शुरुआत भारतीय टीम जीत के साथ करना चाहेगी। बता दे, टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है।
IND vs SL: कल यानी 3 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों सीरीज का आगाज होगा। साल 2023 का यह टीम इंडिया का पहला मैच होगा। पहला टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। नए साल की शुरुआत भारतीय टीम जीत के साथ करना चाहेगी। बता दे, टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है।
इस सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को बाहर रखा गया है। अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक युवा टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना दम खम दिखाएगी। इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड ठीकठाक रहा है। यहां टीम इंडिया ने 4 टी20 मैच खेले है जिसमें से उसको 2 में जीत और 2 में हार मिली है।
इस मैदान पर टीम इंडिया को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा है जबकि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। बात अगर टी20 क्रिकेट में भारत और श्रीलंका के आंकड़ों की करे तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 26 टी20 मैच खेले गए है जिसमें से 17 में भारतीय टीम और महज 8 में श्रीलंका ने बाजी मारी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है। लेकिन भारतीय टीम यह नहीं भुलाना चाहेगी कि कैसे एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने उसको हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। बता दे, इस मैदान पर खेले गए पिछले दो मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। टी20 सीरीज का पहला मैच कल वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा।
ये खबर भी पढ़े..............
साल 2023 रहेगा क्रिकेट के नाम, खेले जाएंगे ये बड़े टूर्नामेंट