IND vs SL: नो बॉल पर नो बॉल फेंक, अर्शदीप ने अपने नाम किया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला गया। श्रीलंका ने इस मैच को 16 रनों से जीतकर दमदार वापसी की है अब श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दो ओवर डाले और इन दो ओवर में अर्शदीप ने पांच नो बॉल फेंकी। इसके साथ ही उनके नाम अब एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया है।
गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला गया। श्रीलंका ने इस मैच को 16 रनों से जीतकर दमदार वापसी की है अब श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दो ओवर डाले और इन दो ओवर में अर्शदीप ने पांच नो बॉल फेंकी। इसके साथ ही उनके नाम अब एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया है।
अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए है उनके नाम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 नो बॉल हो गई है। बता दे, अर्शदीप को अभी भारत के लिए डेब्यू किए हुए एक साल भी नहीं हुआ है लेकिन एक साल के अंदर उन्होंने अपने नाम इस बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड को कर लिया है।
बता दे, अर्शदीप सिंह को दूसरे टी20 मैच में हर्षल पटेल की जगह मौका दिया गया था लेकिन उन्होंने अपने इस खराब प्रदर्शन से टीम और कप्तान को काफी निराश किया है। इस मैच में अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर नो बॉल की हैट्रिक लगाई उसके बाद उनको पारी का 19वां ओवर दिया गया और इस ओवर में भी अर्शदीप ने दो नो बॉल फेंकी।
अपने दो ओवर में अर्शदीप ने 37 रन खर्च किए। इस लिस्ट में अभी तक कोई भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं था लेकिन अब अर्शदीप का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया। बता दे, इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और भारत के सामने 206 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।
जिसके जवाब में भारतीय टीम 190 रन ही बना सकी और श्रीलंका ने मैच को 16 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को जीतेगी उसके नाम ही यह सीरीज होगी।
ये खबर भी पढ़ें.............
IND vs SL 2nd T-20: श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर