पाकिस्तान को पछाड़ भारत ने टी20 क्रिकेट में हासिल की यह उपलब्धि

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दे, श्रीलंका के खिलाभ तीसरा मैच जीतते ही भारतीय टीम किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 मुकाबलें जीतने वाली टीम बन गई है। बता दे, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अबतक 29 टी20 मैच खेले है और इसमें भारत ने 19 मैचों में जीत हासिल की है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 91 रनों से अपने नाम किया। इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया। बता दे, हार्दिक ने अपनी कप्तानी में भारत को लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीताई है।

वहीं इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दे, श्रीलंका के खिलाभ तीसरा मैच जीतते ही भारतीय टीम किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 मुकाबलें जीतने वाली टीम बन गई है। बता दे, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अबतक 29 टी20 मैच खेले है और इसमें भारत ने 19 मैचों में जीत हासिल की है।

किसी भी टीम के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 19 मैच जीतकर भारतीय टीम अब पहले स्थान पर इंग्लैंड के साथ संयुक्त रूप से मौजूद है। बता दे, इंग्लैंड टीम भी किसी एक टीम के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 19 मैच जीतकर पहले स्थान पर है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया है।

इंग्लैंड और पाक के बीच टी20 क्रिकेट में 29 मैच खेले गए है जिसमे इंग्लैंड ने 19 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं भारत से पहले पाकिस्तान इस लिस्ट में आगे था। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 टी20 मैच खेले है जिसमें पाक टीम ने 18 मैचों में जीत हासिल की है।

वहीं भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 19 मैच जीतकर पाकिस्तान को पछाड़ दिया है और इंग्लैंड के साथ संयुक्त रूप से अब इस लिस्ट में भारत पहले स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाद तीसरे नंबर पर भी भारतीय टीम ही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 17 मैचों मे जीत हासिल करके तीसरा स्थान भी अपने नाम कर रखा है।

ये खबर भी पढ़ें...............

राहुल द्रविड ने लिया सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू, सूर्य ने दिये कई मजेदार जवाब

calender
08 January 2023, 03:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो