IND vs NZ 2nd ODI: बारिश ने धोया दूसरा वनडे मैच, न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो चुका है।

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज हैमिल्टन में खेला जा रहा था लेकिन इस मैच को बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। बता दे, दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे। कप्तान शिखर धवन महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं शुभमन गिल 45 और सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। तभी तेज बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा।

भारतीय टीम के लिए यह मैच काफी अहम था क्योंकि सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम 1-0 से पीछे चल रही है। अब इस मैच के रद्द होने के बाद भी भारतीय टीम 1-0 से ही पीछे है। अब सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम जीतकर सीरीज को 1-1 पर खत्म करना चाहेगी। बता दे, दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव देखने को मिले थे। संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को और शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मौका मिला था।

वहीं न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया था। अब वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारतीय टीम 306 रन बनाने के बाद भी हार गई थी। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी और टीम इंडिया के गेंदबाज कीवी टीम के महज तीन विकेट ही ले पाए थे।

जिसके बाद आज कप्तान शिखर धवन ने दूसरे वनडे के लिए टीम में दो बदलाव किए थे और गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। लेकिन बारिश ने इस पूरे मैच पर ही पानी फेर दिया। अब भारतीय टीम इस सीरीज के तीसरे मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी अगर भारतीय टीम तीसरे मैच को भी हार जाती है या तीसरा मैच भी बारिश के चलते रद्द हो जाता है भारतीय टीम को यह सीरीज भी गंवानी पड़ेगी। 

और पढ़ें............

FIFA WC 2022: अहम मुकाबलें में जर्मनी का स्पेन से जीतना बेहद जरुरी, देखिए शेड्यूल

calender
27 November 2022, 01:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो