IND vs BAN: पहले टेस्ट मैच से रोहित शर्मा हुए बाहर, केएल राहुल करेंगे कप्तानी

वनडे सीरीज के बाद अब भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है जिसका पहला मैच 14 दिसंबर को खेला जायेगा लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बता दे, वनडे सीरीज के दूसरे मैच में चोटिल होने वाले रोहित शर्मा अब पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

IND vs BAN: वनडे सीरीज के बाद अब भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है जिसका पहला मैच 14 दिसंबर को खेला जायेगा लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बता दे, वनडे सीरीज के दूसरे मैच में चोटिल होने वाले रोहित शर्मा अब पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए है।

जिसके बाद अब पहले मैच में केएल राहुल कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। बता दे, इससे पहले वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित को स्लिप में फील्डिंग करते हुए उंगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद इस मैच में वे आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। वही सीरीज के आखिरी वनडे मैच से भी रोहित बाहर थे लेकिन तब यह नही पता था कि वे पहले टेस्ट से भी बाहर हो जायेंगे।

बता दे, भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है। अगर भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 से जीत लेती है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और ज्यादा मजबूत कर लेगी। टेस्ट सीरीज के दोनों मैच सुबह 9:30 बजे से खेले जाएंगे। जबकि मैच के लिए टॉस सुबह 9 बजे होगा। वहीं टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मोहम्मद शमी की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें..............

IND vs BAN: वनडे के बाद अब टेस्ट की बारी, 14 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag