IND vs BAN: 8 साल बाद ओपनिंग करते दिखे विराट कोहली, नही चला जादू

पूरे 8 साल बाद विराट कोहली को ओपनिंग करते हुए देखा गया लेकिन वे ओपनिंग में अपना जादू नही बिखेर पाए और महज 5 रनों पर आउट हो गए। टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली अब एक बार फिर से अपनी लय खोते हुए दिखाई दे रहें है। इस सीरीज के पहले मैच में भी विराट ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे और वे जल्दी आउट हो गए थे।

calender

IND vs BAN: ढाका में चल रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भारतीय टीम की मुश्किलें काफी बढ़ती हुई दिख रही है। फिल्डिंग के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। जिसके चलते वे बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे। रोहित की जगह शिखर धवन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली ने ली।

पूरे 8 साल बाद विराट कोहली को ओपनिंग करते हुए देखा गया लेकिन वे ओपनिंग में अपना जादू नही बिखेर पाए और महज 5 रनों पर आउट हो गए। टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली अब एक बार फिर से अपनी लय खोते हुए दिखाई दे रहें है। इस सीरीज के पहले मैच में भी विराट ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे और वे जल्दी आउट हो गए थे।

वनडे फॉर्मेट में विराट का प्रदर्शन काफी निराशा जनक हो गया है अगर विराट की वनडे फॉर्मेट में पिछली कुछ पारियों की करें तो वे एक भी सेंचुरी या हाफ सेंचुरी नही लगा पाए। इस मैच में एक बार फिर टीम इंडिया बैकफुट पर आते दिख रही है सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिर से फ्लॉप साबित हुए। धवन की फॉर्म भी टीम के चिंता का विषय बनी हुई है।

इस मैच में धवन महज 8 रन बनाकर आउट हुए। 80 रनों के अंदर ही टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट खो दिये और मैच पर बांग्लादेश की पकड़ मजबूत होते हुए दिखाई दे रही है। पिछले मैच में हाफ सेंचुरी लगाने वाले केएल राहुल भी इस मैच में ज्यादा कुछ नही कर पाएं और 14 रन बनाकर पवेलियन चलते बने है। जबकि रोहित शर्मा चोटिल और ऐसे में टीम के लगातर विकेट गिरना चिंता का विषय बन गया है।

ये खबर भी पढ़ें...............

IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 272 रन का लक्ष्य, मेंहदी हसन ने जड़ा शानदार शतक First Updated : Wednesday, 07 December 2022