ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद बोले कपिल देव 'खिलाड़ियों को खुद गाड़ी नहीं चलानी चाहिए'

हाल ही में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनको गंभीर रूप से चोंटे आई थी फिलहाल उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं अब पंत के एक्सीडेंट के बाद टीम इंडिया के पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने सभी खिलाड़ियों को एक सलाह दी है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

हाल ही में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनको गंभीर रूप से चोंटे आई थी फिलहाल उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं अब पंत के एक्सीडेंट के बाद टीम इंडिया के पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने सभी खिलाड़ियों को एक सलाह दी है।

एक चैनल से बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि, "खिलाड़ियों को सतर्क रहना चाहिए। उन्हें खुद गाड़ी चलाने की जरूरत नहीं। वो ड्राइवर रख सकते हैं। मैं कई लोगों को जानता हूं जिन्हें ड्राइव करना पसंद है लेकिन जब आपके ऊपर इतनी जिम्मेदारियां हैं तो आपको अपना ख्याल रखना चाहिए।" खिलाड़ियों के लिए कपिल देव की यह सलाह काफी अहम है जिसको सब खिलाड़ियों को मानना चाहिए।

बीसीसीआई लगातार पंत की हेल्थ पर डॉक्टरों से अपडेट ले रही है। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि लिगामेंट ट्रीटमेंट के लिए BCCI ऋषभ पंत को विदेश भेज सकती है। जानकारी के मुताबिक, पंत जल्दी से रिकवर कर रहे है और उनको अब आसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया है।

शुक्रवार को दिल्ली से रुड़की जाते समय पंत का एक्सीडेंट हो गया था। वे नए साल पर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे इसलिए वे बिन बताए घर आ रहे थे। तभी रुड़की से पहले उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। बता दे, पंत खुद ही कार को ड्राइव कर रहे थे और तभी अचानक उनको नींद की झपकी आई गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और इस भीषण हादसे में उनकी जान बाल-बाल बच गई।

ये खबर भी पढ़ें............

लिगामेंट ट्रीटमेंट के लिए BCCI ऋषभ पंत को भेज सकती है विदेश!

calender
02 January 2023, 06:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो