जानिए क्यो Twitter पर रुतुराज गायकवाड़ के बन रहे काफी मीम्स?
गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया था इस मैच को अफ्रीका ने 9 रन से अपने कर लिया और सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल की।
IND vs SA: गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया था इस मैच को अफ्रीका ने 9 रन से अपने कर लिया और सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 249 रन बनाए वहीं 250 रनों के जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। वहीं इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने बेहद धीमी पारी खेली उन्होंने 42 गेंदो पर महज 19 रन बनाए।
जिसके बाद ट्विटर पर यूजर्स उनके काफी मजे ले रहे है। मैच के बाद से ट्विटर पर गायकवाड़ को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोग तरह-तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। भारत की बल्लेबाजी की शुरुआत में पिच मुश्किल लग रही थी और भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल को जल्दी ही खो दिया था।
Ishan Kishan, Ruturaj Gaikwad played for to just Secured there place..
— Vaibhav D (@Vaibhav04563161) October 6, 2022
Ishan Kishan #Ruturaj Gaikwad
Lord Shardul Thakur #SanjuSamson
#IndvsSAodi pic.twitter.com/eOm0DpDPgg
शुभमन गिल ने 3 और धवन ने 4 रन बनाए थे। गायकवाड़ ने कुछ समय पिच पर बिताया लेकिन तबरेज़ शम्सी ने उनको 19 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके बाद लोगों ट्विटर पर काफी मजेदार मीम्स शेयर करना शुरु कर दिया।
Ruturaj Gaikwad 18*(39),
— Aaradhya Prajapati (@Aaradhya_2003) October 6, 2022
meanwhile lower order batters be like :
We would have to play T20 cricket today 🌚
Required Runrate : 8.27#INDvsSA#RuturajGaikwad pic.twitter.com/4sksrUBr09
ऋतुराज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं। साल 2021 के आईपीएल सीजन में तो उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था। इस सीजन में गायकवाड़ ने चेन्नई की तरफ से 16 मैचों में 635 रन बनाए थे। बावजूद इसके उनका वनडे डेब्यू उनके आईपीएल प्रदर्शन के मुताबिक नहीं रहा है।
और पढ़ें..........
IND vs SA: अपनी शानदार पारी से संजू ने बंद किया आलोचकों का मुंह