World Championships में सिल्वर मेडल जीतकर मीराबाई चानू ने रचा इतिहास

वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2022 में भारत की वेटलिफ्टिंग सुपरस्टार मीराबाई चानू ने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज करायी है। इस चैंपियनशिप में मीराबाई चीनू ने 200 किग्रा भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।

calender

वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2022 में भारत की वेटलिफ्टिंग सुपरस्टार मीराबाई चानू ने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज करायी है। इस चैंपियनशिप में मीराबाई चीनू ने 200 किग्रा भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। बोगोटा में चल रही वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप में 87 किग्रा स्नैच, 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क के साथ कुल 200 किग्रा भार उठाकर यह कारनामा करके दिखाया है।

जबकि चीन की जियांग हुइहुआ ने 209 किग्रा भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बता दे, जियांग हुइहुआ ने 93 किग्रा +113 किग्रा के साथ कुल 209 किग्रा भार उठाकर यह कारनाम किया। इसके अलावा ब्रान्ज मेडल जीतने के साथ तीसरे नंबर पर चीन की होउ जीहूई रही। जिन्होंने 89 किग्रा + 109 किग्रा के साथ कुल 198 किग्रा भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

भारतीय वेटलिफ्टिंग सुपरस्टार मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। जिसके बाद अब उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। बता दे, इससे पहले मीराबाई चोट से जूझ रही थी लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नही हारी और चोट का असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया।

कड़ी मेहनत के चलते उनको इसका फल भी मिला और अब वे विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडलिस्ट बन गई है। सिल्वर मेडल जीतने पर मीराबाई को बधाई देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके लिखा, "वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर मीराबाई चानू को बधाई! 200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच + 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) के कुल भार के साथ, मीराबाई ने फिर से भारत का नाम रोशन किया है।"

ये खबर भी पढ़ें...............

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच बना यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी First Updated : Wednesday, 07 December 2022