NZ vs IRE: न्यूजीलैंड ने 35 रन से जीता मैच, आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने ली हैट्रिक

शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 35 रनों से जीत लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए और आयरलैंड के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

T20 World Cup NZ vs IRE: शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 35 रनों से जीत लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए और आयरलैंड के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन ने 35 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा एलन ने 32 और मिचेल ने 31 रनों पारी खेली। वहीं, आयरलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोशुआ लिटिल शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक भी ली। लिटिल ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। लिटिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी के 19वें ओवर में उन्होंने ये कारनामा किया। इसी के साथ लिटिल कर्टिस कैंपर के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे आयरिश गेंदबाज बन गए हैं। वहीं इस टी20 विश्व कप की यह दूसरी हैट्रिक है। इसके अलावा टी20 विश्व कप के इतिहास की यह छठी हैट्रिक है।

इसके बाद 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। आयरलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली। वहीं, कैंप्टन एंड्रयू ने 30 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए फॉर्गूशन ने 4 ओवर में 22 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल कि। वहीं, टिम साउदी, ईश सोड़ी और मिचेल सैंटनर ने 2-2-2 विकेट अपने नाम किए।

और पढ़ें..............

भारत और पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का ऐसे बन सकता है समीकरण

calender
04 November 2022, 01:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो