भारत और पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का ऐसे बन सकता है समीकरण
साउथ अफ्रीका अपना मैच नीदरलैंड से हार जाए और भारत-पाकिस्तान अपने-अपने मैच जीत जाए तो फिर सेमीफाइनल में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की भिडंत देखने को मिल सकती है।
टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को पाक और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया। जिसको 33 रन से पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2022 में अपने शुरुआती दोनों मैच हारे थे पहले मैच में भारत के हाथों तो दूसरे मैच में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के हाथों पाक को हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद से पाक की मुश्किलें बढ़ गई थी।
लेकिन पिछले दो मैचों में पाक ने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की है। पहले पाक ने नीदरलैंड को हराया और आज साउथ अफ्रीका को हराकर अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों की जीवित रखा है। पाक की जीत के बाद भारत की भी थोड़ी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रहीं हैं। क्योंकि पाक का नेट रनरेट भारत से बेहतर है। अब भारत का अगला मुकाबला जिम्बाव्बे के साथ होना है जिसको भारतीय टीम को हर हाल में जीतना ही होगा अगर उसको सेमीफाइनल में पहुंचना है।
अगर भारत यह मुकाबला हार जाता है तो और पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश से जीत जाता है तो नेट रनरेट के हिसाब से पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। वहीं, दूसरी तरफ अगर साउथ अफ्रीका अपना मैच नीदरलैंड से हार जाए और भारत-पाकिस्तान अपने-अपने मैच जीत जाए तो फिर सेमीफाइनल में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की भिडंत देखने को मिल सकती है।
और पढ़ें...............
PAK vs SA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदों को रखा जिंदा