ट्राई सीरीज जीतकर पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप से पहले भरी हुंकार

शुक्रवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीतकर टी20 विश्व कप से पहले सभी टीमों को चौंकाया दिया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

शुक्रवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीतकर टी20 विश्व कप से पहले सभी टीमों को चौंकाया दिया है। बता दे, टी20 विश्व में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारतीय टीम के साथ होगा उससे पहले पाक ने ट्राई सीरीज जीतकर अपनी पुख्ता तैयारियों की जानकारी दे दी है। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन ने 38 गेंदो पर 59 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके अलावा ग्लैंन फिलिप्स ने 25 रनों का योगदान दिया। वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करे हुए नशीम शाह और हैरिश रॉफ ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा शादाब खान और नवाज ने 1-1 विकेट हासिल किया। वहीं 164 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान टीम ने 19.3 ओवर में हासिल करके इस सीरीज को अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नवाज से सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा मोहम्मद रिजवान 34 और हैदर अली ने 31 रनों की पारी खेली। इस मैच में पाक टीम के लिए जीत के हीरो मोहम्मद नवाज रहे। जिन्होंने आखिरी में आकर 38 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल ब्रैशवेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

इसके अलावा टिम साउदी और ईश सोडी ने 1-1 विकेट हासिल किया। टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के लिए यह बहुत अच्छी खबर है। जिस तरह से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उसके घर पर हराया है टी20 विश्व कप से पहले उसका आत्मविश्वास बड़ा होगा। वहीं इस ट्राई सीरीज में बांग्लादेश की भी टीम थी जो हारकर पहले ही बाहर हो चुकी थी।

और पढ़ें...............

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान बन सकते हैं वॉर्नर!

calender
14 October 2022, 12:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो