टीम के बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर पृथ्वी का छलका दर्द

युवा बल्लेबाज पृथ्वी के बल्लेबाजी अंदाज को हर कोई जानता है। अपने विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करने वाले पृथ्वी शॉ को दूसरा सहवाग भी माना जाता है। लेकिन इन दिनों पृथ्वी काफी उदास है क्योंकि शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी पृथ्वी को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

Vishal Rana
Vishal Rana

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बल्लेबाजी अंदाज को हर कोई जानता है। अपने विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करने वाले पृथ्वी शॉ को दूसरा सहवाग भी माना जाता है। लेकिन इन दिनों पृथ्वी काफी उदास है क्योंकि शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी पृथ्वी को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। फिलहाल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। जहां एक सभी सीनियर खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है तो वही दूसरी तरफ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है।

ऐसे में पृथ्वी शॉ को टीम में जगह न मिलना उनको काफी ठेस पहुंचाता है। जिसको लेकर पृथवी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, मैं निराश था। मैं रन बना रहा हूं, काफी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि, 'मैं निराश हो गया था। मैं रन बना रहा हूं, काफी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन, ठीक है। जब उन्हें लगेगा कि मैं तैयार हूं, तो वे मुझे खिलाएंगे। मुझे जो भी अवसर मिलेंगे, चाहे वह भारत 'ए' के लिए हो या अन्य टीमों के लिए, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं और अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखूं।'

लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पृथ्वी काफी मेहनत कर रहे है अपनी फिटनेस को लेकर उन्होंने पिछले कुछ समय में काफी ध्यान दिया है। आईपीएल में पृथ्वी ने कई बड़ी पारियां खेली है आईपीएल में वे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ ओपनिंग बल्लेबाजी करते है। पिछले काफी समय से टीम इंडिया में उनको लगातार मौके नही मिल पा रहे है।

और पढ़ें..............

डोपिंग उल्लंघन के मामले में वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी पर लगा 4 साल का बैन

calender
08 October 2022, 03:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो