सैम कुर्रन और सिकंदर रजा के बाद मजबूत हुई पंजाब किंग्स, क्या इस बार बन पायेगी चैंपियन?
साल 2023 में खेले जाने वाले आईपीएल के नए सीजन के लिए सभी खिलाड़ियों पर बोली लग चुकी है। इस बार आईपीएल ऑक्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को दबदबा देखने को मिला। आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली इस बार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुर्रन पर लगी है जिनकों पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। जिसके बाद अब पंजाब की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
साल 2023 में खेले जाने वाले आईपीएल के नए सीजन के लिए सभी खिलाड़ियों पर बोली लग चुकी है। इस बार आईपीएल ऑक्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को दबदबा देखने को मिला। आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली इस बार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुर्रन पर लगी है जिनकों पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। जिसके बाद अब पंजाब की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
इसके अलावा पंजाब ने जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा को भी टीम में शामिल किया है। बता दे, टी20 विश्व कप 2022 में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। सैम कुर्रन ने तो विश्व कप के फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों टीम में शामिल करके पंजाब किंग्स ने एक बड़ा दांव खेला है।
बता दे, पंजाब की टीम अभी तक आईपीएल इतिहास में एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे इस बार नए कप्तान, नई टीम और नए जोश के साथ पंजाब पहली बार इस खिताब को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। बता दे, इस बार आईपीएल के नए सीजन में मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। क्योंकि मयंक इस बार पंजाब के साथ नहीं है।
बता दे, हर सीजन में पंजाब की टीम काफी मजबूत देखने को मिली है लेकिन आज तक वह खिताब नहीं जीत पाई है इसका कारण है दबाव में टीम का बिखर जाना। मैच के दौरान पंजाब की टीम को कई बार दबाव के चलते बिखरते देखा गया है बड़े खिलाड़ियों के टीम होने के बावजूद भी टीम अक्सर प्रेशर नहीं झेल पाती है जिसके चलते ही आज तक पंजाब की टीम एक भी बार इस खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई है। लेकिन इस बार पंजाब की टीम नए कप्तान और नए खिलाड़ीयों के साथ अपने इस सपने को पूरा करना चाहेगी।
ये खबर भी पढ़ें............
अपने 100वें टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने जड़ा दोहरा शतक, रिकी पोंटिंग का तोड़ा रिकॉर्ड