इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट होंगे ऋषभ पंत

बीते कुछ दिनों पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था इस भीषण हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची है। जिसके बाद उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है। अब जानकारी सामने आ रही है कि ऋषभ पंत को इलाज के लिे देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जायेगा।

Vishal Rana
Vishal Rana

बीते कुछ दिनों पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था इस भीषण हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची है। जिसके बाद उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है। अब जानकारी सामने आ रही है कि ऋषभ पंत को इलाज के लिे देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जायेगा।

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने पंत को मुंबई शिफ्ट करने की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक आज ही पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई लाया जायेगा। बता दे, ऋषभ पंत अपने परिवार के साथ नया साल सेलिब्रेट करना चाहते थे जिसके बाद वे दिल्ली से रुड़की के लिए निकले लेकिन रुड़की से ठीक पहले उनका एक्सीडेंट हो गया।

बता दे, पंत खुद ही अपनी कार को ड्राइव कर रहे थे और उन्होंने अपने घर भी नहीं बताया था कि वे आ रहे। कार चलाते वक्त अचानक ने पंत को झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर जा टकराई बताया जा रहा है कि उस वक्त कार भी काफी स्पीड में थी। हादसे के वक्त कार में आग लग गई और पंत की कार जलकर खाक हो गई।

उसके बाद पंत को एक बस ड्राइवर ने कार से दूर किया और अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल हर कोई जल्द से जल्द पंत के ठीक होने की कामना कर रहा है इस एक्सीडेंट के बाद पंत को श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। जानकारी के मुातिबक उनको ठीक होने में 5 से 6 महीने का वक्त लग सकता है। इस बार के आईपीएल में भी पंत को खेलते हुए नहीं देखा जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें..........

IND vs SL: मौका मिलते ही डेब्यू मैच में छाए नोएडा के शिवम मावी

calender
04 January 2023, 12:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो