अपने विदाई मैच में सबको भावुक कर गए Roger Federer

हाल ही में टेनिस सुपरस्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस से सन्यांस का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद शुक्रवार 23 सितंबर को उन्होंने अपनी आखिरी मैच में खेला। अपना विदाई मैच फेडरर ने डबल्स का खेला जिसमें उनके जोड़ीदार राफेल नडाल थे।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

हाल ही में टेनिस सुपरस्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस से सन्यांस का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद शुक्रवार 23 सितंबर को उन्होंने अपनी आखिरी मैच में खेला। अपना विदाई मैच फेडरर ने डबल्स का खेला जिसमें उनके जोड़ीदार राफेल नडाल थे। हालांकि इस मैच वे हार गए लेकिन अपने आखिरी मैच में वे सबकों रुला गए। हर कोई उनकी विदाई पर भावुक हो गया। इस मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें रोजर फेडरर को विदाई दी जा रही है।

 

इस दौरान फेडरर अपने आंशुओं को रोक नही पाए और रोने लगे। उन्हें देखकर वहां मौजूद राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और सभी दर्शक भी भावुक हो गए। टेनिस के एक महान खिलाड़ी ने टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। फेडरर को ग्रास-कोर्ट का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। सबसे ज्यादा विंबलडन पुरुष एकल खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी फेडरर के नाम ही है। उन्होंने अपने 24 साल के टेनिस करियर में 8 विंबलडन पुरुष एकल खिताब, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन खिताब और 1 फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है।

फेडरर ने साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया था फिर इसके बाद साल 2012 में लंदन ओलंपिक में सिल्व मेडल अपने नाम किया था। टेनिस खिलाड़ियों में पिछले महीने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी भी फेडरर बने थे। फेडरर 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे लेकिन अब यह रिकॉर्ड 22 ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ राफेल नडाल के नाम है।

और पढ़ें............

4 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो जारी करके Roger Federer ने किया संन्यास का ऐलान

calender
24 September 2022, 03:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो