T20 टीम से रोहित शर्मा और विराट कोहली की छुट्टी

टी20 विश्व कप 2022 के बाद से टी20 की टीम इंडिया में बदलाव की मांग उठ रही है। इस विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल एक दम से फ्लॉप साबित रहे थे जिसके बाद इन दोनों को टी20 टीम से बाहर करके युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की बातें होने लगी।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

टी20 विश्व कप 2022 के बाद से टी20 की टीम इंडिया में बदलाव की मांग उठ रही है। इस विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल एक दम से फ्लॉप साबित रहे थे जिसके बाद इन दोनों को टी20 टीम से बाहर करके युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की बातें होने लगी। जनवरी में भारतीय टीम को घर पर ही 3 महिने तक श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ क्रिकेट खेलना है।

जिसके लिए बीसीसीआई एक नई टी20 टीम को उतारने पर विचार कर रही है। पहले भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जानकारी के मुताबिक टी20 सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को बाहर किया जा सकता है जबकि इनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

कप्तान के तौर पर टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दी जायेगी। इससे पहले हार्दिक पांड्या ने पिछले महीने न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 टीम की कमान संभाली थी और इस सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत भी हासिल की थी। साल 2024 में होने वाले टी20 विश्व के लिए बीसीसीआई अभी से नई और मजबूत टी20 टीम को बनाने में लगी है।

ऐसे में इन सीरीजो में युवा खिलाड़ियों को मौका देकर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकेगा। इसके अलावा रोहित-विराट को वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कहा जा सकता है क्योंकि साल 2024 में वनडे विश्व कप का आगाज भारत में होगा।

भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है जहां पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई जिस पर बांग्लादेश ने 2-1 से कब्जा किया। अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होने वाली है।

ये खबर भी पढ़ें..............

IND vs BAN: वनडे के बाद अब टेस्ट की बारी, 14 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज

calender
11 December 2022, 06:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag