IPL 2023 में KKR के लिए खेलते हुए नजर आएंगे शार्दुल ठाकुर

आईपीएल 2023 के नए सीजन में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दे, आगामी सीजन के लिए केकेआर ने शार्दुल को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर लिया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

आईपीएल 2023 के नए सीजन में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दे, आगामी सीजन के लिए केकेआर ने शार्दुल को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर लिया है। कोलकाता के अलावा शार्दुल को उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस भी अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी लेकिन इसमें बाजी कोलकाता ने मारी है।

इससे पहले शार्दुल साल 2022 के आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। दिल्ली ने उनको पिछले सीजन के लिए 10.75 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया। बता दे, शार्दुल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज है और वे बल्ले से भी बड़े शॉट्स लगाने में सक्षम है। साल 2022 के आईपीएल सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट और बल्लेबाजी करते हुए 120 रन भी बनाए थे।

शार्दुल का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा हैं उन्होंने अभी तक आईपीएल में 75 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 82 विकेट अपने नाम किए है। इस बार वे एक नई टीम के साथ अपने आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत करते दिखाई देंगे।

फिलहाल वे भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां भारतीय टीम को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। आईपीएल 2023 की ट्रेडिंग विंडो के जरिये शार्दुल को केकेआर में शामिल किया गया है। आईपीएल 2023 की ट्रेडिंग विंडो आज बंद हो जाएगी। दिसंबर में बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन कोच्चि में रखा है।

और पढ़ें............

T20 WC 2022 में हार के बाद यह दिग्गज ले सकता हैं क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास!

calender
14 November 2022, 03:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो