T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में चलेगी अश्विन की फिरकी

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के लिए तैयार है सोमवार को भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को वार्मअप मैच में 13 रन से शिकस्त दी। इस मैच में एक बार फिर से सूर्यकुमार की शानदार पारी देखने को मिली।

calender

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के लिए तैयार है सोमवार को भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को वार्मअप मैच में 13 रन से शिकस्त दी। इस मैच में एक बार फिर से सूर्यकुमार की शानदार पारी देखने को मिली। सूर्यकुमार ने 35 गेंदो पर 52 रन की शानदार पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में भी भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए तो वही भुवनेश्वर और चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए।

वहीं इस मैच से विराट कोहली, केएल राहुल और आर अश्विन बाहर थे। वहीं आपको बता दे, पिछले काफी समय से फ्लॉप चल रहे स्पिन गेंदबाज आर अश्विन प्रेसवार्ता के दौरान अपनी खराब गेंदबाजी को लेकर बोलते हुए कहा कि, भारत के मैदानों में छोटी बाउंड्री के कारण गेंदबाजों को रक्षात्मक रूख अपनाना पड़ता है जबकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में गेंदबाजों के पास आक्रामक रूख अख्तियार करने का मौका होगा।

अश्विन का खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी चिंता का विषय है लेकिन आज के बयान के बाद अश्विन ने साफ कर दिया कि वे अब ऑस्ट्रेलिया में अपनी फिरकी काजादू चलाने के लिए तैयार है। टी20 विश्व कप 2022 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा। उससे पहले भारतीय टीम को दो और वार्मअप मैच खेलने है जिसमें अश्विन भी खेलते हुए नजर आएंगे।

और पढ़ें...........

IND vs SA: कहीं बारिश की भेंट न चढ़ जाए तीसरा वनडे मैच! First Updated : Monday, 10 October 2022