T20 World Cup 2022: विराट कोहली पर नुरुल हसन पर लगाया FAKE FIELDING का आरोप
नुरुल ने विराट पर FAKE FIELDING का आरोप लगाया है। हालांकि, इस आरोप के बाद नुरुल हसन को आईसीसी सजा भी दे सकती है। बारिश से बाधित इस मैच में आउटफील्ड गीली हो गई थी। जिसके बाद नुरुल ने फील्ड अंपायर भी कई सवाल उठाए है।
T20 World Cup 2022: बुधवार को टी20 विश्व कप 2022 में रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली हैं। इस मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर से अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता। विराट ने इस मैच में 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, अब विराट पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने एक बड़ा आरोप लगाया है।
बताते चले, नुरुल ने विराट पर FAKE FIELDING का आरोप लगाया है। हालांकि, इस आरोप के बाद नुरुल हसन को आईसीसी सजा भी दे सकती है। बारिश से बाधित इस मैच में आउटफील्ड गीली हो गई थी। जिसके बाद नुरुल ने फील्ड अंपायर भी कई सवाल उठाए है। नुरुल ने कहा कि, 'आउटफील्ड गीली होने से काफी फर्क पड़ा। एक फर्जी थ्रो भी था जिससे हमें पांच रन मिलने चाहिए थे लेकिन मिले नहीं।' जब भारत की गेंदबाजी चल रही थी तो 7वें ओवर के दौरान अर्शदीप ने डीप से गेंद फेंकी।
जिसको लेकर नुरुल ने कहा कि, प्वॉइंट पर खड़े कोहली ने उसे पकड़कर रिले थ्रो से दूसरे छोर पर फेंकने का एक्शन किया। जबकि उस वक्त बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी कर रहें लिटन दास और नजमुल हुसैन शांतो ने कोहली की तरफ देखा भी नहीं था।
इसके बाद से अब हसन के इस बेतुके आरोप पर सवाल खड़े हो रहे है। आईसीसी के नियम 41.5 के मुताबिक कोई भी फील्डर जानबूझकर बल्लेबाज का ध्यान भंग नहीं कर सकता हैं अगर ऐसा होता है तो पैनल्टी के तौर पर बल्लेबाजी वाली टीम को 5 रन एक्सट्रा और बॉल को डेड कर दिया जाता है।
और पढ़ें.............
नेट्स पर विराट कोहली से हुई बात के बाद बदला केएल राहुल का गेम