T20 World Cup 2022 PAK vs NZ: आखिर कहां चूक हुई न्यूजीलैंड से जिसके चलते करना पड़ा हार से सामना
न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में काफी खराब फील्डिंग देखने को मिली जिसका खामियाजा उनको हार से चुकाना पड़ा। पहले ही ओवर में विकेटकीपर कॉन्वे ने पाक के कप्तान बाबर आजम का कैच छोड़ा जो उनको काफी भारी पड़ा। जिसके बाद बाबर ने 53 रनों की पारी खेली।
T20 World Cup 2022 PAK vs NZ: टी20 विश्व 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली हैं। पहला सेमीफाइल मुकाबला सिडनी में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा। जिसको पाकिस्तान की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में काफी खराब फील्डिंग देखने को मिली जिसका खामियाजा उनको हार से चुकाना पड़ा। पहले ही ओवर में विकेटकीपर कॉन्वे ने पाक के कप्तान बाबर आजम का कैच छोड़ा जो उनको काफी भारी पड़ा। जिसके बाद बाबर ने 53 रनों की पारी खेली। इस मैच में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी ज्यादा असरदार नहीं दिखी और बाबर-रिजवान की जोड़ी ने कीवी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटौरे।
दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। टी20 विश्व कप में यह इस जोड़ी की तीसरी शतकीय साझेदारी भी हैं ऐसा करने वाली यह पहली सलामी जोड़ी भी बन गई है। बाबर के अलावा रिजवान ने 57 रनों की पारी खेली।
दोनों ने शुरुआत से कीवी गेंदबाजों को पीटना शुरू किया और पाकिस्तान की जीत की नीव रखी। वहीं, कीवी गेंदबाज टिम सउदी इस मैच में बेअसर दिखें। इससे पहले मैचों में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था।
और पढ़ें............
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में बनाई जगह