T20 World Cup 2022: पाक को मिली पहली जीत, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया

रविवार को पर्थ के मैदान पर पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच एक अहम मैच खेला गया। जिसको पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत लिया। टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान की यह पहली जीत है।

Vishal Rana
Vishal Rana

T20 World Cup 2022 PAK vs NED: रविवार को पर्थ के मैदान पर पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच एक अहम मैच खेला गया। जिसको पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत लिया। टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान की यह पहली जीत है। इससे पहले पाक को अपने दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। बताते चले, पाक के लिए यह जीत काफी अहम थी क्योंकि अगर पाक हार जाती तो सेमीफाइनल की रेस बाहर हो जाती।

इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने नीदरलैंड के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया और नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 91 रन ही बना सकी। इस मैच पाक की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शादाब खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा वसीम ने 2 विकेट हासिल किए। इसके बाद 92 रनों के लक्ष्य को पाक टीम ने 13.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया।

पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा फखर जमां ने 20 रन बनाए। वहीं, इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। बाबर महज 4 रनों पर आउट हो गए थे। इसके साथ ही अब पाक का खाता खुल गया है। इससे पहले पाक को भारत के हाथों 4 विकेट और जिम्बाब्वे के हाथों 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

और पढें............

PAK vs NED: हारिस रऊफ की खतरनाक गेंद से घायल हुआ यह खिलाड़ी

calender
30 October 2022, 04:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो