T20 World Cup 2022: टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकते है अफ्रीका के ये गेंदबाज!

रविवार को टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। इससे पहले भारतीय टीम अपने पहले दोनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक के स्थान पर मौजूद है।

calender

रविवार को टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। इससे पहले भारतीय टीम अपने पहले दोनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक के स्थान पर मौजूद है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था तो वहीं दूसरे मैच में नीदरलैंड को 59 रनों से मात दी थी। अब भारतीय टीम का तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के साथ पर्थ के मैदान पर होगा। जिसके लिए दोनों टीमें तैयार है।

भारतीय टीम पहले ही पर्थ पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहें हैं। भारतीय टीम बेहद ही शानदार फॉर्म में है लेकिन फिर भी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के इन गेंदबाजों को हल्के में लेना नहीं चाहेगी। जिसको लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी कहा कि, मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका आगे आगे बढ़ सकता है और इस वर्ल्ड कप को जीत सकता है। टीम में कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे के होने से टीम की उम्मीदें डबल हो जाती है।

स्टेन ने कहा कि, मुझे लगता है कि दोनों का कॉम्बिनेशनल काफी शानदार है। उनके पास बहुत ज्यादा स्पीड और स्किल्स है ,खासकर ऑस्ट्रेलिया में। रबाडा जब भी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो उनका एक अलग ही लेवल होता है। इसलिए मैं उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं। टी20 विश्व कप में अभी तक दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है साउथ अफ्रीका ने एक मैच खेला है और जीता है जबकि अफ्रीका का दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था जिसके बाद तीन अंको के साथ अफ्रीका भारत के बाद दूसरे स्थान पर है।

और पढ़ें.............

T20 World Cup 2022: क्या कहती है प्वाइंट्स टेबल? किस टीम पर मंडरा रहा है बाहर होने का खतरा! First Updated : Saturday, 29 October 2022