T20 World Cup 2022: पाक की हार के बाद भड़का यह गेंदबाज, PCB चीफ को हटाने की कहीं बात

पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई है। पाक की हार के बाद अब उसके घर में ही फूट पड़ने लगी है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ को हटाने की मांग उठने लगी है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

T20 World Cup 2022: गुरुवार को टी20 विश्व कप 2022 में जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम ने पाकिस्तान जैसी मजूबत टीम को हराकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है। पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद से ही दुनियाभर में पाक की खुलेआम बेइज्जती हो रहीं हैं। इस हार के बाद अब पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई है। पाक की हार के बाद अब उसके घर में ही फूट पड़ने लगी है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ को हटाने की मांग उठने लगी है।

इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज रजा की निंदा करते हुए उन्हें बोर्ड से हटाने की बात कही हैं। इसको लेकर मोहम्मद आमिर ने ट्वीट करके लिखा कि, पहले दिन से ही मैं इसे खराब चयन कह रहा हूं। अब इस चीज की जिम्मेदारी कौन लेगा। मुझे लगता है कि ये समय तथाकथित चेयरमैन, जो पीसीबी के खुदा बने हुए हैं उनका इस पद से हटाना चाहिए।

 

बताते चले, जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की दुनियाभर में कड़ी निंदा हो रही है और इस हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी कम हो गई है। अब यहां पाकिस्तान को अपने बाकि बचे सारे मैच जीतने होगे और साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले भारत के मुकाबलें में भारत की हार की दुआ करनी होगी। तब जाकर कहीं पाक टीम सेमीफाइनल की रेस में आ सकता है लेकिन ये इतना आसान नहीं होने वाला है।

 

और पढ़ें..........

आखिर क्या है मिस्टर बीन विवाद? पाक की हार के बाद हो रहा काफी वायरल!

calender
28 October 2022, 01:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो