आखिर क्या है मिस्टर बीन विवाद? पाक की हार के बाद हो रहा काफी वायरल!
गुरुवार को टी20 विश्व कप 2022 में जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम ने पाकिस्तान जैसी मजूबत टीम को हराकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है। पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद से ही दुनियाभर में पाक की खुलेआम बेइज्जती हो रहीं हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं। जिसके बाद मिस्टर बीन विवाद चर्चा में आया है।
गुरुवार को टी20 विश्व कप 2022 में जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम ने पाकिस्तान जैसी मजूबत टीम को हराकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है। पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद से ही दुनियाभर में पाक की खुलेआम बेइज्जती हो रहीं हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं। जिसके बाद मिस्टर बीन विवाद चर्चा में आया है। लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर ये मिस्टर बीन विवाद है क्या और क्यों इसको लेकर पाकिस्तान को ट्रोल किया जा रहा हैं।
दरअसल साल 2016 में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे में परफॉर्म करने के लिए हरारे के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में एक फेक मिस्टर बीन भेजा था, इस फेक मिस्टर बीन ने स्थानीय लोगों से उस दौरान पैसे भी लिए थे। जिसके बाद अब नगुगी चसुरा नाम के जिम्बाब्वे फैंस ने ट्विटर पर उसकी तस्वीर भी दिखाई। तस्वीरें सामने आने के बाद दुनिया को पता चला कि जिम्बाब्वे में पहुंचा फेक मिस्टर बीन वाकई मिस्टर बीन के किरदार को निभाने वाले रोवन एटकिंसन नहीं बल्कि कोई और ही था। जिसके बाद से पाक की दुनियाभर में आलोचना हो रही है।
जानकारी के मुताबिक यह नकली मिस्टर बीन मोहम्मद आसिफ नाम का एक पाकिस्तानी कलाकार है। जो मिस्टर बीन की कॉपी करता है। वहीं पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे के मैच से पहले जिम्बाब्वे के फैन नगुगी चसुरा ने ट्वीट करके लिखा कि, 'जिम्बाब्वेवासियों के रूप में हम आपको माफ नहीं करेंगे ... आपने एक बार हमें मिस्टर बीन रोवन के बजाय फ्रॉड पाक बीन दिया था .. हम कल मामले को सुलझा लेंगे बस प्रार्थना करें कि बारिश आपको बचा ले।'
और पढ़ें...........
T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे से हार के बाद पाकिस्तान की हो रही खुलेआम बेइज्जती