जल्द हो सकता है भारतीय टीम के नए कप्तान का ऐलान!

रोहित को टी20 टीम की कप्तानी से हटाने पर विचार किया जा रहा हैं। बीसीसीआई अगले साल तक टी20 टीम इंडिया के कप्तानी पद से रोहित शर्मा को हटा सकता है।

calender

टी20 विश्व कप की अब समाप्ति हो चुकी है और इस साल टी20 विश्व कप के खिताब को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर अपने नाम कर लिया है। वहीं इस विश्व कप में भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर खत्म हो गया था जिसके बाद टीम की कप्तानी और कई खिलाड़ियों पर काफी सवाल भी उठने लगे हैं। जिनमें सबसे पहला नाम आता है रोहित शर्मा का। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद रोहित का काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हैं इस विश्व कप में रोहित ना सिर्फ बल्लेबाजी में फेल हुए बल्कि कप्तानी में रोहित प्रेशर में दिखे।

जिसके बाद अब उनको टी20 टीम की कप्तानी से हटाने पर विचार किया जा रहा हैं। बीसीसीआई अगले साल तक टी20 टीम इंडिया के कप्तानी पद से रोहित शर्मा को हटा सकता है। जबकि वे वनडे में टीम के कप्तान रहेंगे। वैसे में साल 2023 में वनडे विश्व कप भारत में होना है इसको लेकर बीसीसीआई टीम में स्थिरता को कामय रखने के लिए रोहित वनडे टीम का कप्तान बनाए रखेंगे।

वहीं, टी20 में भारतीय टीम के अगले कप्तान की रेस में हार्दिक पांड्या सबसे आगे है। हार्दिक को कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है और आईपीएल 2022 में उन्होंने पहली बार एक नई टीम की कप्तानी की।

इसके अलावा हार्दिक ने ना सिर्फ टीम की कप्तानी की बल्कि पहली ही बार में टीम को आईपीएल की ट्रॉफी भी जीताई। वहीं, कई मौकों पर हार्दिक को टीम इंडिया की कप्तानी भी करते हुए देखा गया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के अगले कप्तान हार्दिक पांड्या ही होंगे।

और पढ़ें...............

IPL 2023 में KKR के लिए खेलते हुए नजर आएंगे शार्दुल ठाकुर First Updated : Monday, 14 November 2022