साल 2007 के T20 WC को लेकर बनेगी वेब सीरीज, पुरानी यादें होंगी ताजा

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है अब क्रिकेट के साथ फैंस को मनोरंजन का भी तड़का मिलेगा। क्योंकि साल 2007 के विश्व कप को लेकर अब वेब सीरीज बनने जा रही है। आज के समय में वैसे भी वेबसीरीज की काफी ऑडियंस है ऐसे में किसी क्रिकेट विश्व कप को लेकर बनने वाली वेब सीरीज को लोगों का प्यार मिलना लाजमी है।

Vishal Rana
Vishal Rana

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है अब क्रिकेट के साथ फैंस को मनोरंजन का भी तड़का मिलेगा। क्योंकि साल 2007 के विश्व कप को लेकर अब वेब सीरीज बनने जा रही है। आज के समय में वैसे भी वेबसीरीज की काफी ऑडियंस है ऐसे में किसी क्रिकेट विश्व कप को लेकर बनने वाली वेब सीरीज को लोगों का प्यार मिलना लाजमी है।

वैसे भी दुनियाभर में क्रिकेट के करोड़ों फैंस है और भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं, जब साल 2007 के टी20 विश्व कप को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार अपने नाम किया था तो इसको लेकर बनने वाली वेब सीरीज को भारत में तो काफी ज्यादा पंसद भी किया जाना चाहिए।

 

बता दे, साल 2007 के विश्व की हाईलाइट्स को आज के समय में लोग बार-बार देखना पसंद करते है और कोई उन पुरानी शानदार यादों को भुलाना नहीं चाहता है। इसी को देखते हुए इंटरनेशनल प्रोडक्शन हाउस इसको लेकर वेब सीरीज का बनाने वाला है जिससे वो साल 2007 के विश्व की यादों को ताजा कर सकें।

अभी तक इस वेब सीरीज का नाम नहीं बताया गया है लेकिन जानकारी के मुताबिक इस वेब सीरीज की ज्यादातर सूटिंग हो चुकी है इस वेब सीरीज में साल 2007 के टी20 विश्व की काफी फोटोज को शामिल किया गया है।

वहीं इस वेब सीरीज में उस उन 15 खिलाड़ियों का किरदरा देखने को मिलेगा जो साल 2007 के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। बता दे, यह एक डॉक्यूमेंट्री बेस्ड वेब सीरीज होगी। इस वेब सीरीज का प्रोडक्शन गौरव बहिरवानी की कंपनी One One Six Network कर रही है।

और पढ़ें..............

IND vs NZ: बारिश के कारण सीरीज का पहला मैच हुआ रद्द

calender
18 November 2022, 04:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो