T20 World Cup 2022: बारिश की भेंट चढ़ा आयरलैंड और अफगानिस्तान मैच

शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2022 में आयरलैंड और अफगानिस्तान का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट पर इन दोनों टीमों के बीच यह मैच होना था जो लगातार हो रही मूशलाधार बारिश के चलते बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया।

calender

T20 World Cup 2022: शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2022 में आयरलैंड और अफगानिस्तान का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट पर इन दोनों टीमों के बीच यह मैच होना था जो लगातार हो रही मूशलाधार बारिश के चलते बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। अफगानिस्तान के लिए बुरी खबर है कि मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिया गया। बताते चले, यह अफगानिस्तान का दूसरा मैच है जो बारिश के चलते रद्द कर दिया गया।

इस मैच के रद्द होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी काफी निराश भी है। वहीं मैच रद्द होने के बाद आयरलैंड टीम के खेमे में खुशी है क्योंकि 1 प्वाइंट मिलने से आयरलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है वहीं न्यूजीलैंड 3 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इससे पहले बारिश से बाधित मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया था। हालांकि अब न्यूजीलैंड और आयरलैंड दोनों ही टीमों के 3-3 अंक हो गए लेकिन बेहतर रनरेट होने के चलते न्यूजीलैंड पहले स्थान पर मौजूद है।

बताते चले, न्यूजीलैंड टीम का नेट रन रेट +4.450 का है वहीं, आयरलैंड का नेट रनरेट -1.170 है। वहीं, अफगानिस्तान एक अंक मिलने के बाद पांचवे स्थान पर आ गया है। इसके अलावा इस ग्रुप में श्रीलंका तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया छठे और आखिरी स्थान पर है।

वहीं, शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2022 में दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है लेकिन फैंस चाहेंगे कि, यह मैच बारिश की भेंट ना चढ़े। बताते चले, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए आज का मैच काफी अहम है क्योंकि इन दोनों टीमों को अपने पहले ही मैच हार का सामना करना पड़ा था।

और पढ़ें.........

T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे से हार के बाद पाकिस्तान की हो रही खुलेआम बेइज्जती   First Updated : Friday, 28 October 2022