क्या सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे रोहित शर्मा?
27 अगस्त से एशिया कप 2022 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ भारत अपने अभियान की शुरूआत करेगा। इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।
27 अगस्त से एशिया कप 2022 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ भारत अपने अभियान की शुरूआत करेगा। इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। एशिया कप खिताब के लिए भारतीय टीम को प्रबल दावेंदार माना जाता है। क्योंकि भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। वहीं इस बार के एशिया कप में रोहित शर्मा के सामने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का यह खास रिकॉर्ड होगा।
रोहित के सामने सचिन का यह खास रिकॉर्ड
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के सामने भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का यह खास रिकॉर्ड होगा। एशिया कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने एशिया कप में 21 पारियों में 971 रन बनाए है। इस दौरान सचिन ने 2 शतक और 7 अर्द्धशतक लगाए थे। वहीं अगर रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने एशिया कप के दौरान 883 रन बनाए है वे सचिन के इस रिकॉर्ड से 89 रन दूर है।
यह खास रिकॉर्ड भी है रोहित के नाम
एशिया कप में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड है। इस टूर्नामेंट में रोहित ने 21 छक्के लगाए है। साल 2018 में भारत ने रोहित की कप्तानी में भी एशिया कप जीता था। एशिया कप के 27 मैचों में रोहित ने 883 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा है।
इसके अलावा उनके नाम वनडे क्रिकेट तीन दोहरे शतक है और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज भी हैं। रोहित एक अक्रामक बल्लेबाज है और इस बार वह टीम के कप्तान भी है तो रोहित चाहेंगे कि वह अपनी कप्तानी में भारत को एक बार फिर से एशिया कप का खिताब दिला सकें।
और पढ़ें....