Womens Asia Cup 2022: हरमनप्रीत ने अपनाई ऐसी रणनीति, श्रीलंका हुई चारो खाने चित
शनिवार को महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। भारत ने सांतवी बार इस खिताब को अपने नाम किया है।
Womens Asia Cup 2022: शनिवार को महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। भारत ने सांतवी बार इस खिताब को अपने नाम किया है। इस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर 9 विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक न चली।
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रेनुका सिंह ने 3 ओवर में 5 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवांड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट हासिल किए। 70 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 8.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 25 गेंदो पर 6 चौके और 3 शानदार छक्कों की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली।
मैच के बाद प्रस्तुति में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि, हमें हमारे गेंदबाज़ों को श्रेय दिया जाना चाहिए। हमने बात की थी कि हर एक गेंद महत्वपूर्ण होगी और आज हमारी फ़ील्डिंग बढ़िया रही। आपको विकेट को पढ़कर सही जगह पर फ़ील्डर को लगाना होता है। हमने ऐसा ही किया और इसका हमें लाभ मिला। हम स्कोरबोर्ड को देख बिना अपने छोटे-छोटे लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास कर रहे थे।
इससे पहले भारतीय टीम ने कब-कब जीता एशिया कप का खिताब...........
साल 2004 भारतीय टीम विजेता
साल 2005-06 भारतीय टीम विजेता
साल 2006 भारतीय टीम विजेता
साल 2008 भारतीय टीम विजेता
साल 2012 भारतीय टीम विजेता
साल 2016 भारतीय टीम विजेता
और पढ़ें................
Womens Asia Cup 2022: भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर जीता खिताब